सिलसिला बदलते रिश्तों का |
‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ के फैंस के लिए खुशखबरी, नहीं बंद होगा आपका फेवरेट सीरियल
कुछ घंटे पहले सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को लेकर एक ऐसी अफवाह उड़ी थी कि जिसे सुनते ही फैंस काफी निराश हो गए थे।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि जल्द ही ये सीरियल बंद होने वाला है। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई थी कि कलर्स चैनल का नया नवेला शो 'तंत्र' इस सीरियल को रिप्लेस करेगा। अगर आप इस तरह की खबर को पढ़कर निराश है तो हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए है।
खबर के मुताबिक कलर्स पर जल्द ही शुरू होने जा रहे धारावाहिक तंत्र से इस शो को रिप्लेस कर दिया जाएगा. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "ये, सिलसिला बदलते रिश्तों का बंद होने जा रहा है. शो की कास्ट और क्रू इसकी समाप्ति की ओर काम कर रहे हैं और नवंबर के अंत तक इस शो को बंद कर दिया जाएगा."
बता दें कि इस सीरियल को लेकर आ रही इस तरह की खबरें महज एक अफवाह थी। दरअसल नया सीरियल 'तंत्र' 'सिलसिला' को नहीं बल्कि 'उड़ान' को रिप्लेस करने वाला है। कलर्स चैनल से जुड़े एक सूत्र ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए ये जानकारी दी है कि 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के जरिए अभी दर्शकों को कई और ट्विस्ट देखने को मिलने वाले है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चैनल पर तंत्र धारावारिक के प्रोमो शुरू कर दिए गए हैं और यही शो सिलसिला को रिप्लेस करेगा. ऐसे में कुणाल, नंदिनी और मौली की उलझती सुलझती प्रेम कहानी जल्द ही इसके अंत की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि शो में एक्ट्रेस दृष्टि धामी नंदिनी का किरदार निभाती हैं जो कि इस शो की लीड हैं.
Tags
Colors tv
News
Silsila
Silsila Badalte Rishton Ka
Telly Focus
Tellywood
सिलसिला बदलते रिश्तों का